गर्ल्स काॅलेज में ‘‘ग्रीन आर्मी ’’ का गठन

शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें दायित्वबोध से अवगत कराने के उद्देश्य से ग्रीन आर्मी का गठन किया गया। 
महाविद्यालय की जेण्डर चैम्पियन कु. रूचि शर्मा काी लीडरशीप में गठित ग्रीन आर्मी की छात्राओं ने परिसर को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया तथा परिसर में पौधा रोपण किया। छात्राएँ नियमित रूप से परिसर में साफ-सफाई एवं पौधों की देखभाल कर रही है। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल ने ग्रीन आर्मी की छात्राओं को टीशर्ट एवं कैप प्रदान की।

गर्ल्स काॅलेज में ‘‘ग्रीन आर्मी ’’ का गठन
Date: 20-09-2018